Skip to content

Funny Jokes Hindi

  • by

Funny Jokes Hindi collection


अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी . . या आपको ….!! 😂😂


उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया,
……
मेरी बिवी को न पता चले..
…. तब तक.


पत्नी ने उसके पति को पुछा, “आप मुझ पर कब तक प्रेम करेंगे ?”
.
पति ने उसके आंखों से आँसू की एक बूंद निकाल कर समुद्र के पानी में डाला. और बोला,
“ये आँसू की बूंद जब तक तुम खोजकर निकालती नही तब तक प्रेम करुंगा.”
.
ये देखकर बेचारा समूद्र को भी रोना आ गया और वो बोला, “कहाँ से सीखते हो रे इतना पत्नी को चूना लगाना ?”


पति : कहाँ गायब थी 4 घंटे से?
बीबी : मॉल गई थी शॉपिंग करने,
पति : क्या क्या लिया?
बीबी : एक हेयर बैंड और
45 selfies

More Funny Jokes Hindi


पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी… ?
पत्नी – हाँ करूंगी. क्या करना होगा?
पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…
पत्नी-फिल्म का नाम क्या है??
पति – गई भैंस पानी में !!!
पत्नी तिलमिलाकर रह गई. फिर बोली –
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति -हाँ, क्या करना है?
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है.ऐसा दो तीन बार करना है…
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!! 😁


पत्नि मायके से वापिस आयी,,,
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,,
पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😂😁


कहते है कि पति परिवार का हेड होता है ..
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्‍‌नी परिवार की गरदन होती है ..
और गर्दन जिधर मुड़ेगी ..
हेड को तो उधर ही मुड़ना है 😉😂


संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”!
संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया !
गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…” 😁😆😜.

पति पत्नी जोक्स


पति वह प्राणी है जो
भूत प्रेत से बेशक न डरे
मगर,,,,,
पत्नी की ‘4 missed call’
खौफ पैदा करने के लिए काफी है..!!


सुहागरात के दिन पत्नी अपने भारी भरकमवस्त्रों को निकाल कर फ़ेंक रही थी और हलके वस्त्र धारण कर रही थी !
.
तभी पति महोदय पप्पू की एंट्री हुई और उसने कपड़ों के ढेर को देखा !
.
पत्नी ने पति की तरफ तिरछी नजरों से देखते हुए कहा :- पता है न क्या करना है ? . . . . . . ,
.
पप्पू ( बाहर भागते हुए ) : ऐसी कि तैसी, मैं इतनी ठण्डी रात में कपडे कभी नहीं धोऊंगा ! 😂😂


आदमी शादी के पहले शेर होता हे..शादी के बाद
भी शेर ही होता हेफरक सिर्फ ….शादी के बाद शेर
पर दुर्गा बैठ जाती हे ।


नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया।
सब्जीवाला :- बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।
पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा :- कैसे पहचाना?
सब्जीवाला :- थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कद्दू जो रख रही हैं।


पति पत्नी जोक्स

 

पति गुस्से में बडबड़ाता हुआ अपने फ्लैट में घुसा…..
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – मेरा अपार्टमेंट के मैनेजर से झगड़ा हो गया !
पत्नी – क्यों ?
पति – वो कमीना अपने दोस्तों से कह रहा था कि इस अपार्टमेंट रहने वाली सारी महिलाओं से उसकी सेटिंग है .. सिर्फ एक को छोड़कर !
पत्नी – hmmm … एक को छोड़कर … वो जरूर थर्ड फ्लोर पर रहने वाली मिसेज गुप्ता होगी ! इस पूरी बिल्डिंग में वही सबसे ज्यादा नकचढ़ी है !! 😲😂


पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों
निकल रहा है
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते
आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति –
.
.
.
.
हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था 😁😂😂


बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !”
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?”
पंडितजी – “बिलकुल !”
पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”


Funny Jokes Hindi Collection:-

रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है |
अमित- कैसे ?
रमेश – कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी |
जब की नजमा के घर पर तो मे था | 😁😁😀


पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता… 😮
और सो जाता..! 😴
.
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :
.
”क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो…?” 😕
पति:- अरे, डाॅक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को
शुगर चेक कर लिया करो..! 😆

पत्नी बेहोश..!


पत्नी- आपने तो कहा था कि दिवाली के दिनों में शराब बिलकुल नहीं पिएंगे?
पति- हां, बिल्कुल कहा था, लेकिन रॉकेट चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना! 😂😎😅


एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी बारिश शुरू हुई !

माहौल अफरातफरी वाला हो गया |
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला लगता हैं पहुँच गयी !!


रंगीली ने रोमांटक होकर पति से पूछा- अजी सुनते हो, पिछली दिवाली पर आपने मुझे लोहे का पलंग गिफ्ट किया था, इस बार क्या करने का इरादा है?
.
पति- सोच रहा हूं इस बार उस पलंग में करंट छोड़ दूं ताकि मेरी दिवाली शुभ हो जाए। 😁😁


पत्नी:- अगर मेरी शादी किसी ‘राक्षस’ से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ!
पति:- पगली… ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है!! 😂


एक वीर पति की कहानी…
बीवी अपने पति से :- कैसी लग रही हूँ मैं? अभी-अभी ब्यूटी पॉर्लर से आई हूँ!
पति :- बंद था क्या?

Funny Jokes Hindi


पति और पत्नी में जगडा हो जाता है तब…
पत्नी : मैं अपने माईके चली जाऊँगी ।
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : में Suicide कर लूंगी…
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : बाद में मुझे याद कर आँसू बहाओंगे ।
पति: जैसा भाग्य हमारा… !
पत्नी : जाओ.. सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य हो, तो में Suicide नहीं करती !
पति : दुर्भाग्य हमारे… 😆

Pati Patni jokes collection


पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा है!!
पत्नी:- हे भगवान… इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है। 😂


स्कूटी मेकेनिक : मैडम : इंजन में आयल नहीं है… ब्रेक भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं… .

महिला : ये छोटे मोटे प्रॉब्लम तो होते रहते हैं… तुम बस Mirror ठीक कर दो… 😂😂

Pati Patni Jokes


वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती 😏😏


1960 में –
पति- एक कप चाय!
पत्नी- (पहले से लिए खड़ी मिलती थी)
1970 में –
पति- एक कप चाय!
पत्नी- अभी लाई जी।
1980 में –
पति-एक कप चाय!
पत्नी- लाती हूँ।
1990 में –
पति- एक कप चाय!
पत्नी- ला रही हूँ, थोडा सब्र रखो।
2000 में –
पति- एक कप चाय!
पत्नी- ले लाऊंगी अभी…सीरियल में.. ब्रेक आने दो
2017 मे –
पति- एक कप चाय!
पत्नी- क्या कहा…?

पति- एक कप चाय बनाने जा रहा था, सोचा तुमसे भी… पूछ लूँ… पियोगी क्या?


पत्नी ने पति को ऑफिस से मेसेज किया…..जानू मैं लेट हो जाउंगी,प्लीज खाना बना लेना,बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना…… बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना…….
.
दस मिनट बाद उसने दूसरा मेसेज किया,,,,,और हाँ मैं कहना भूल गयी की मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की की बोतल ले आने की सोच रही थी…..कौन सा ब्रांड ले के आऊ??? ……
.
पति ने फ़ौरन जवाब दिया blenders pride ले आना…..लव यू जान। ….
.
तुरंत पत्नी का जवाब आया,,कुछ नहीं ला रही हूँ….मैं तो बस चेक कर रही थी की तुमने मेरा पहला मेसेज पड़ा की नहीं 😂😂😂

Related posts:-


Best Funny Jokes Hindi :-

पत्नी: मेरे जन्मदिन पर आपकी और से मुझे Blackberry या Apple चाहीये…!.
पति: पगली कहीं की… तरबूज़ खा…! सीजन इसका चल रहा है…!


एक आदमी कागज पर कुछ कैलकुलेशन कर रहा था और पागलों की तरह हँस रहा था।
.
मैंने पूछा: “भाई, तुम इतने खुश क्यों हो ?”
.
उस आदमी ने कहा: “कि आजकल मेरी पत्नी डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने 5 किलो वजन घटा लिया है।”
.
मैंने पूछा: “तो इसमें हंसने वाली क्या बात है ?”
.
उसने कहा: “भाई साहब, अभी-अभी मैंने कैलकुलेट किया है कि अगले 4 महीनों में, वह पूरी तरह से गायब हो जाएगी। .. !!! 😁😂


पत्नी :- एक गेम खेलते हैं,
पति :- कौन सा गेम ???
पत्नी :- अगर मैं कलर (COLOR)का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल (FRUIT)का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना
पति :- अगर मैं जीत गया तो ???
पत्नी :- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर !
पति :- ये गेम तो मैं जीतूंगा चलो खेलते हैं !
पत्नी :- तो ठीक है रेडी स्टेडी गो..ऑरेंज (ORANGE )….
पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ?? 😨😧

Funny Jokes Hindi collection


पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी!!!
पत्नी हंसके: अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!!! 😂😂


सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति, “बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी, “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।”
पति, ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले।” 😂😂😃

पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए! प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!
पति : ओह माय शोना… मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र?
पत्नी : तो प्रोमिस? आप दूसरी शादी कर लोगे ना?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा!!

पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे?
पति : नो, नेवर… उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा। उसको दूसरी कार दिला दूंगा!
पत्नी : और मेरे ज़ेवर…?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना!
पत्नी : वो मेरी चप्पलें पहनेगी तो?
पति : नहीं उसका नंबर 7 है और तुम्हारा 9 !!
(चुप्पी छा गई…)
पति : ओ शिट…
पति का अंतिम संस्कार सोमवार को 10 बजे है!….

Funny Jokes Hindi


बरसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
.
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ? 😂😂


आज फिर कीड़े वाले बैंगन ले आये

कितनी बार कहा है,

सब्जी पर ध्यान दिया करो

सब्जी वाली पर नहीं…!! 😂😁😀


पत्नी (फ़ोन पर) :- विन्डो का लॉक नहीं खुल रहा है।
पति :- ऐसा करो थोड़ा तेल गरम कर के उस पर डाल दो।
पत्नी :- क्या उससे लॉक खुल जायेगा?
पति :- ट्राई तो करो…।
पंद्रह मिनट बाद…
पति ने पत्नी को फोन किया, ‘तुम ने ट्राई किया?’
पत्नी :- हाँ किया, पर अब तो लैपटॉप ही ऑफ हो गया है। 🙆🙆
पति :- जाहिल औरत… विन्डो तो बताती कौन सी है।
पत्नी :- विन्डो 7 है। 😂😂😂😂


नौकरी भी पत्नी जैसी होती है ।
– जो एक बार मिलने के बाद छोड़ नहीं सकते.
– एक होते हुए दुसरी भी नहीं कर सकते… और एक खास बात
– उसे छोड़कर बाकी सभी की अच्छी लगती है… 😂😂


” गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो…
पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात नहीँ कर रही और
सोचती हैवह पति को” सजा ” दे रही है . .


पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?

पत्नी : हमारा पेटीकोट 😜😃😜😃

पति पत्नी जोक्स


पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है 😂😂😀😎


रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
.
पत्नी – तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी मांग रहे हो??
.
पति – किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, ले नागिन दूध पी ले 😂😂….


बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था और लिखा था — “एक्सचेंज ऑफर”
पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था …. ये देख कर पत्नी बड़े ही “नम्रतापूर्वक” बोली– “घर चलिए … ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है … !!! 😖😁😁


पत्नि, पति से लड़ रही थी….
पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया :
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है,
इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है जो मुझे
डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ….!
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया :

1. वारंटी खत्म हो चुकी है
2. 2. रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई
3. पोलिसी नहीं हैं
4. 3. प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर
5. करना आपके ही हाथ में हैं
6. 4. प्रोडक्ट को यूज करने के नियम
7. कायदे और सावधानियाँ
8. डिलिवरी से पूर्व आपको
9. फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे
10. 5. अब वैसे भी कंपनी ने नया
11. प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं
12. अतः इसी प्रोडक्ट से “Handle With Care”
13. के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…!
14. शुभेछु
15. आपकी सास ,
आख़िरी सांस तक 😆😆😆


Latest Funny Jokes Hindi

पत्नी :- डार्लिंग, देखो मैं इसे पिछले 3 साल से लगातार पहन रही हूँ, फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो।
,
,
पति :- कुछ तो भगवान से डर… ये शॉल है! 😅😆


पति – कहाँ हो मेरी डार्लिंग
.
पत्नी – क्या बात है आज तो बड़े उछल रहे हो ?
.
पति – अरे आज से तुम मैनेजर के साथ सोया करोगी
.
पत्नी – आहा ,, कहाँ हैं मैनेजर, वो स्मार्ट तो हैं ना
.
पति – बेवकूफ औरत! मैं अपनी कम्पनी में मैनेजर बन गया हूँ, बात करती है 😡😡😂


पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” 👗👓💄👠🎀पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃…


पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ? 😂😱😱


आ गई पत्नी मायके से!
बैग रखा और घर को निहारा…साफ था एकदम से घर…
फिर रसोई में गई… सब कुछ अपने स्थान पर…
बर्तन साफ करके अलमारी में रखे हुए थे… सिंक चमाचम थी…
अचरज था चेहरे पर…
इधर उधर अलमारी की दराज खोली…देखा सब ओके…
मुस्कराते मुखड़े के साथ पति के गले लग गई… कंधे पर पानी की बूँदें गिरी…
पति ने पूछा: “क्या हुआ? सफर तो ठीक था! किसी से कोई बात तो नहीं हुई…?”
वह हंसते हुए बोली:-
“जी सब ठीक है, ये तो खुशी के आंसू थे। मुझे तो आज मालूम हुआ कि आपको इतना काम आता है! कमाल है…. कभी आपने जिक्र ही नहीं किया!!

मैं तो ऐसे ही ‘बाई बाई’ का वहम पाले हुई थी। अब बाई रखने की बात कभी नहीं करूंगी…!”

बीबी को इंप्रेस करने की कोशिश ना करें… लेने के देने पड़ सकते हैं।