Latest funny jokes
In this pandemic, people are bored and tensed, so here’s some funny jokes for you in Hindi. You can enjoy these jokes by sharing with your friends and family. These jokes contains best funny chutkule, husband wife jokes and shaadi jokes. Here, jeejajijokes.com provides you best list of jokes and chutkule. Hope you’ll enjoy and share these for our site growth.
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही…!!!
पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
Latest funny jokes in hindi
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति – खुशी के कारण!
पत्नी – और दूं?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!
पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें ख़त्म?
पत्नी- नहीं…
वो क्या है ना…LIC वाला परसों ही
पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है…!!!
देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो, क्योंकि अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या, टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे।
पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो
पति- क्योंकि तुम्होर पिताजी ने कहा था
मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना…!!!
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी – कहां हो ? ऑफिस पहुंच गए क्या ? पति– अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं पत्नी– अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये नहीं तो दाल गिर जायेगी…
Best Hindi Funny Jokes
शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।
पहला: और भाई कैसे गुजर रहा है ?
दुसरा: सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।
कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर पहले ने दुसरे से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है ?
पहला: भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
लेकिन मुझे आपकी तरह Power Point Presentation बनाना नहीं आता।
पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है
फनी जोक्स – Funny jokes in Hindi
लड़काः डैड, मैं शादी करना चाहता हूँ।
डैड: पहले सॉरी बोलो।
लड़का: किसलिये?
डैड : सॉरी बोलो।
लड़का: पर किसलिये? मैंने क्या किया है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन ……… मेरी गलती क्या है?
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: लेकिन क्यों???
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: प्लीज… कम से कम कारण तो बताइये।
डैड : तुम पहले सॉरी बोलो।
लड़का: ठीक है डैड, आई एम् सॉरी।
डैड : अब तुम बिलकुल तैयार हो।
तुम्हारी ट्रेनिंग ख़तम। जब तुम
बिना किसी कारण के सॉरी कहना
सीख गये तो तुम शादी कर सकते हो।
बीवी : एक बात बोलूँ?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं ?
पति : नहीं तो, क्या बात है?
बीवी : में प्रेग्नेंट हूं..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी…! पति बेहोश!
शादी क्या है ?
”शादी” एक ऐसा गठबंधन है –
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.!!
शादी बिजली के दो तारों की तरह है
सही जुड़ गया तो प्रकाश ही प्रकाश…
गलत जुड़ गया तो धमाके ही धमाके…
शादीशुदा जिंदगी, कश्मीर जैसी है ।
खूबसूरत तो है परंतु , आतंक बहुत है
जीवन का कठोर सत्य…
जब कोई शादीशुदा आदमी कहे कि सोच के बताऊंगा…तो
उसका सीधा सीधा मतलब होता है कि ‘बीवी से पूछ के बताऊंगा!’
पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ। पत्नी- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।
पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।
Funny chutkule for Whatsapp
मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए
मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूँ जो इसलिए मर रहे हैं क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं
शांति मुस्कान से शुरू होती है – दिन भर में पांच बार ऐसे लोगों को देखकर मुस्कुराइए जिनको देखकर आप बिलकुल भी मुस्कुराना नहीं चाहेंगे, ऐसा शांति के लिए करिए
हंसी मन की गांठें बड़ी आसानी से खोल देती हैं। मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे मन की भी
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
यदि आप अपनी हंसी के बाद शांत हो जाते हैं तो एक दिन आप भगवान् को भी हँसते हुए सुनेंगे, आप पूरे अस्तित्व को हंसते हुए सुनेंगे – पेड़ों और पत्थरों और सितारों के साथ
रात और दिन मेरे ऊपर जो भयानक तनाव था, अगर मैं हंसता नहीं तो मर जाता
यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती, तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजौल्व कर देगा; ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि उनके बारे में आपको क्या करना है