Santa Banta jokes in Hindi
संता – तुमने उस आदमी को ट्रक के नीचे क्यों धकेला ?
बंता – वो तो वैसे भी मरने वाला था
संता- वो कैसे ?
बंता – वो अपनी शादी के कार्ड बांट रहा था
मास्टर – धोबी का कुत्ता न घर का ना घाट का ऐसा ही एक और वाक्य बनाओ
संता – सानिया का बेटा ना भारत का ना पाकिस्तान का
मास्टर बेहोश
एक बार संता अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहा था
रास्ते में उसे बंता मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।
संता ने उससे पूछा – “क्या हुआ?”
बंता – मैंने अपनी बीवी को मार डाला।
संता – सजा कितनी मिली?
बंता – 6 हफ्ते…..
संता ने आव देखा ना ताव पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।
फिर पुलिस से बोले:- “चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।”.
बंता – अबे पूरी बात तो सुन लेता “6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है…
संता बंता जोक्स
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
बंता :-पहले से ज्यादा खराब है…
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
बंता :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
बंता :-जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
बंता :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
बंता :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
बंता :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
बंता :-नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा…
बंता :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद…
बंता :-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश…
More Santa Banta jokes
संता : यार बंता ये क्रश क्या होता है?
बंता : जो प्यार अपनी औकात से भी बाहर का होता है ना, उसे क्रश कहते है।
संता – को कोई बार बार sms करके तंग कर रहा था।
थक कर संता ने नया sim लिया और उसको sms भेजा –
कमीने मेने नंबर बदल लिया है अब तो तेरा बाप भी मुझे तंग नहीं कर सकता
संता दूसरे शहर में घूमने गया। शाम को शराब कि तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा।
संता : एक बोतल व्हिस्की दो
दुकानदार : सॉरी हमारे शहर में नशाबंदी है इसलिए हम आपको शराब नहीं दे सकते
संता : मगर आपकी दुकान में तो शराब रखी है
दुकानदार : ये उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट लेते है
संता : अच्छा तो फिर यहाँ सांप-बिच्छू कहा मिलेंगे ?
दुकानदार बेहोश।
संता और बंता रात में सड़क पर घूम रहे थे
संता – बहुत गर्मी है यार
बंता – हाँ यार , दिन होता तो कही छाव में बैठ जाते
संता – मैं तेरे प्यार में लूट गया , बर्बाद हो गया
पिंकी – हराम खोर तो में कोनसी इंजीनियर बन गई
संता- मैडम जी अंदर आ जाऊ ?
मैडम – बाकि सब बच्चे टाइम से क्लास में आ गये | तुम लेट कैसे आये
संता – झुंड में तो गीदड़ आते है | शेर तो अकेला ही आता है |
दे थप्प्ड , दे थप्प्ड , दे थप्प्ड
आदमी चाबी से अपना कान खुजा रहा था
.
.
संता उसे देख रहा था
.
कुछ देर बाद बोला – भाई साहब अगर आप स्टार्ट नहीं हो रहे हो तो धक्का लगाउ क्या
Funny Santa Banta jokes
संता : अरे यार नाली से बड़ी दुर्गंध आती है फिनाइल क्यों नही छिड़कते?
बंता : आपको कैसे पता चला दुर्गंध आती है?
संता : नाक से
बंता : तो आप अपनी नाक में फिनाइल क्यों नही छिड़कते?
बंता : संता से तू ट्रक वाले से इतना डरता क्यों है ?
संता : एक बार ट्रक वाला मेरी बीवी को उठाकर ले गया।
डर जाता हु की वो कहीं मेरी बीवी को वापस छोड़ने तो नहीं आया है
बैंक मॅनेजर : कॅश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मूझे मेरे पैसे अभी चाहिए
बैंक मॅनेजर : देखिए आप गूस्सा मत करिए, शांती से बात किजिए
संता : ठीक है बूलाओ शांती को, आज उसी से बात करूंगा
संता_घबराता हुआ पुलिस के पास पहुंचा
संता : इंस्पेक्टर साहब मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई
इंस्पेक्टर : क्या हुआ ?
संता- मेरा दोस्त मेरी पत्नी के साथ भाग गया
संता- : बच्चो वादा करो कभी शराब,सिगरेट नही पिओगे ?
बच्चे: नही पिएगे ।
संता- : कभी लड़की का पीछा नही करोगे ?
बच्चे: नही करेगे ।
संता- : लड़कियो से दोस्ती नही करोगे ?
बच्चे : नही करेगे ।
संता- : वतन के लिए जान दे दोगे !
बच्चे: दे देगे ,ऐसी जिन्दगी का करेगे भी क्या…!!
संता शराब पीकर बस में चढ़ा एक साधू बाबा जो कि बस में पहले से बैठे हुए थे
साधू : बेटा तूम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही संता जोर जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको मैं गलत बस में चढ़ गया हूँ।
संता बंता जोक्स
एक बार संता को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेकर गए।
अकबर – कौन हो तुम?
संता – महाराज मै संता हूँ
अकबर – इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे?
संता – कुछ.. कुछ.. नहीं महाराज (घबराते हुए)
अकबर – सैनिको इसे ले जाओ और बंदी बना दो
संता – महाराज रहम करो मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो
संता – यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक मैं नहीं जा सका
बंता – ऐसा क्यों?
संता – क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी
बंता – इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब
संता – अरे बैंक में लिखा था “हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते है”
संता – मैं बड़ी दुविधा में फंस गया हूं यार
बंता – वह कैसे?
संता – साला बीवी के मेकअप का कर्जा बर्दाश्त नहीं होता और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती।
Latest Santa Banta jokes
टीचर – छोटी मधुमक्खी क्या देती है ?
बंता – शहद
टीचर – बकरी क्या देती है ?
बंता – दूध
टीचर – और मोटी भैंस ?
बंता – होमवर्क
दे थापड़ दे थापड़ दे थापड़
संता के हाथ में नया फोन देखकर
बंता : नया फोन कब खरीदा?
संता : नया नही, गर्लफ्रेंड का है
बंता : गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?
संता : रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला उठा लाया।
संता – यार मै सोच रहा हू शादी कर लो
बंता – पगला हो गया है क्या? घर से क्यू हात दोना चाहता है
संता – अबे शादी कर रहा हूँ इसमे घर जाने का क्या मतलब?
बंता – अबे बीवी घर बेच देगी
संता – तू पागल हो गया है वह घर क्यों बेचेगी?
बंता – देख फूल वाली फूल बेचती है सब्जी वाली सब्जी बेचती है तो घरवाली घर नहीं बेचेगी
संता : भाई लड़की में सबसे पहले क्या देखते हो?
बंता : पैर देखता हुं, भाई कही उल्टे तो नही है।
संता नेपाली से – तुम अमेरिकन हो?
नेपाली – नही मै नेपाल का हूँ
संता – नही तुम अमेरिकन हो
नेपाली – नही भाई मै नेपाल का हूं
संता – नही तुम अमेरिकन हो
नेपाली – (गुस्से में) हा मै अमेरिकन हूं
संता – लेकिन लगते तो नेपाली जैसे
संता ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रखकर बाजार में गया
1 आदमी ने पूछा पाजी क्या दरवाजा बेचना है
संता नहीं ताला खुलवाना है चाबी गुम हो गई है
आदमी संता से – अगर घर में चोर घुस गये तो ?
संता – अंदर कैसे जायेंगे दरवाजा तो मेरे पास है