Ravan jokes
Dusshera is very popular festival in India. This is a day when truth conquered bad forces. Lord Rama killed Ravan for his sins. Here, JeejajiJokes.com provides you best jokes of Dusshera for you in Hindi as well as in English. Enjoy these jokes with your friends.
Post contains these contents:-
Dusshera jokes
Ravan jokes
Ravan Quotes
Ram and Ravan Jokes
Related posts:-
- 35 Adult Knock Knock jokes
- 101 Dirty Jokes | Dark Humor Jokes for friends
- Best 51 Knock Knock Jokes for Kids
रमन (चमन से) :- तुम्हें पता है,
एक दिन रावण डिस्को गया था, तो वहां क्या हुआ?
चमन :- अरे अरे, क्या हुआ.. जल्दी बताओ ना!
रमन :- रावण बेहोश हो गया!
क्योंकि
.
बाहर लिखा था ‘पर हेड एंट्री 2500 रुपए’।
जैसे ही रावण मरता है..
दशहरा मैदान से लोग तो ऐसे भागते हैं,
.
.
जैसे रावण के मर्डर का केस उन पर ना आ जाए!
😜😜😜😜😜
जमाना कल भी ”खराब” था*
*और आज भी है…*
*द्रोपदी का चिरहरण करने वाले को भूल गए लोग पर…*
*जिसने सीता को हाथ भी नही लगाया …*
*वो आज तक जल रहा है…!!!
रमन (अपने दोस्त से) :- कभी किसी ने ये सोचा कि
दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
दोस्त :- पता नहीं?
रमन :- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि
10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी,
जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।
Popular Ravan jokes
रावण को अदालत में
गीता पर हाथ रखने को कहा गया…
उसने मना कर दिया और बोला:-
.
.
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!
अब गीता… नहीं! 😜
गर्भवती माँ ने अपनी बेटी से पूछा क्या चाहिए तुम्हें भाई या बहन..??
बेटी बोली- भाई!
माँ- किसके जैसा..??
बेटी- रावण जैसा!
माँ- क्या बकती हो..
पिता ने धमकाया माँ ने घूरा गाली दिया..
बेटी बोली- क्यों माँ!!
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला..
शत्रु स्त्री को हारने के बाद भी स्पर्श ना करने वाला
रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज…
माँ सिसक रही थी पिता अवाक बैठा था..
लाश तो जला दी मेरी,
दिल से निकालो तो जानूँ..
आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..
आपका रावण!!
रावण ने सीताहरण किया
हनुमान जी ने सीता जी को वापस लाने में राम की मदद की
श्रीराम जी ने रावण का वध किया
परन्तु इस पूरे झमेले में ..
.
.
गाड़ी धोने की परंपरा कब से शुरू हुई कुछ पता नहीं चल रहा..!!
😜😜😜😜😇😇😇😇
जलते हुए रावण ने भीड़ से पूछा:-
सालो! तुम्हारी बीबी तो नहीं उठाई थी जो
हर साल जलाने आ जाते हो…
भीड़ में एक आदमी बोला:-
.
.
हमारी नहीं उठायी थी… इसलिए ही तो जलाते हैं!
Funny Ravan jokes
मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये 3 बातें
जिस समय रावण मरणासन्न अवस्था में था,
उस समय भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि
इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है,
तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो
जो और कोई नहीं दे सकता ।
श्रीराम की बात मानकर लक्ष्मण मरणासन्न अवस्था में पड़े रावण के सिर के नजदीक जाकर खड़े हो गए।
रावण ने कुछ नहीं कहा..!
लक्ष्मणजी वापस रामजी के पास लौटकर आए..
तब भगवान ने कहा कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो तो उसके चरणों के पास खड़े होना चाहिए न कि सिर की ओर… !!!
यह बात सुनकर लक्ष्मण जाकर इस बार रावण के पैरों की ओर खड़े हो गए।
उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई
जो जीवन में सफलता की कुंजी है!!
1. Whatsapp से दूर रहना😀
2. Facebook का उपयोग मत करना 😛 और
3. गाड़ी चलाते समय लड़कियों को मत देखना! 😂😜
Happy Dussehra
सिर्फ जोधपुर में रावण को जमाई मानते हैं,
कियूंकि मंदोदरी जोधपुर की थी,
बाकी सब जगह जमाई को ही रावण मानते हैं!
😂😂😂
More Ravan jokes
रावण के
सिर :- 10
आँखें :- 20
नज़र :- सिर्फ 1 लड़की सीता पर!!
आजकल के लड़कों का
सर :- 1
आँखें :- 2
नज़र :- हर लड़की पर!
अब बताओ.. असली रावण कौन?
मुझे तो हैप्पी दशहरा की
इतनी बधाइयां मिल रही है जेसे.. 😯
.
.
रावण को मैने ही मारा हो!! 😂