Santa Banta jokes in Hindi
संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये। 🙂 🙂 🙂
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने संता और बंता से एक सवाल पूछा।
सवाल था :-
अगर 8 का आधा कर दिया जाये तो क्या बचता हैं ?
संता बोला :- 4
बंता बोला :- गलत जबाब हैं, 4 नहीं बचता।
अमिताभ बच्चन बोले :- फिर क्या बचता हैं ?
बंता बोला :- 8 को vertically काटने पर 3 बचता हैं,
और horizontally काटने पर 0 बचता हैं।
अमिताभ बच्चन बेहोश 😉 😉 😉
संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।
संता बंता जोक्स
संता_की शादी एक नर्स से हो गयी,
बंता: और संता, कैसी कट रही है..?
संता: पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं..
संता_की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”
Santa Banta jokes in Hindi
क्लास में टीचर ने बंता से कहा :-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला :-
1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली :- 5 कहाँ हैं।
बंता :- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली :- मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई। 🙂 🙂 🙂
संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।
मास्टर ने कि फिर संता की खूब पिटाई।
संता का खून खौल उठा।
वो जा पहुँचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –
COMING SOON This Great Person!!
संता – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…???
बंता – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है!!
प्रेमिका ने संता को फ़ोन किया:
आज मैं घर में अकेली हूं
आ जाओ…
संता – पगली, तू मेरे घर आ जा, यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा
More Santa Banta jokes
संता ने नाई की दुकान खोली।
बंता एक दिन संता की दुकान पर shaving कराने आया।
संता ने बंता से पूछा :- मुछ रखनी हैं, क्या ?
संता_बोला :- हाँ
संता, बंता की मुछ काट के बोला :-
ले रख ले, जहा तुझे रखनी हैं। 🙂 🙂
संता ने बोला बंता से :- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
बंता ने पूछा :- कैसे ?
संता बोला :- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं। 🙂
संता ने पूछा बंता से :-
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता। 😉 🙂 😉
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला :-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला :- कहाँ हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी। 😉
Latest santa banta jokes
बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना
संता: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर: देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
संता: ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूँगा !
संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा :-
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो ?
संता बोला :- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दुँगा।
बंता बोला :- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को।
संता बोला :- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना हैं। 🙂 🙂 🙂
भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे ?
रिक्शेवाला बोला :- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला :- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला :- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला :- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हुँ। 🙂 🙂
अध्यापक: वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
“वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
.
.
संता: वसन्तपंचमी..!