Skip to content

Santa Banta Jokes in Hindi

  • by

Santa Banta Jokes in Hindi



संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए


संता_पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄😄😁😂😂

 


पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं…
संता – कौन दरवाजा खटखटा रहा है..???
पुलिस – हम पुलिस हैं, 
दरवाजा खोलो…!!!
संता – क्यूं खोलूं…?
पुलिस – कुछ बात करनी है,
संता – तुम लोग कितने हो…?
पुलिस – हम 3 हैं…!!
संता – तो आपस में बात कर लो, 
मेरे पास टाइम नहीं है…!!!

Funny Santa Banta Jokes in Hindi


Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂


संता स्कूल आता है…!!
1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर…!
टीचर – घर जाओ और जूते बदल कर आओ..!
.
.
संता – कोई फायदा नहीं, 
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है…!!! 


संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था,
परेशान होकर उसकी पत्नी बोली-
तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?
संता – हिडन कैमरा !
पत्नी – तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?
संता – अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो 
टीवी में आ रहे इस आदमी को कैसे पता होता कि 
हम स्टार प्लस देख रहे हैं… 
बार-बार ‘आप देख रहे हैं स्टार
प्लस’ क्यों बोल रहा है? 

 


Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜

 


संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀

 


संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये। 🙂 🙂 🙂

 More Santa Banta Jokes 


एक बार फिर पप्पू बोर्ड की परीक्षा में
टॉप होते-होते बचा…!!!
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं..??
::
पप्पू – नाई की लुगाई को नाइन कहते हैं…!!!

 


संता की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”

 


संता की शादी एक नर्स से हो गयी…

बंता – और संता, कैसी कट रही है…?

संता – पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं…!!!


प्रेमिका ने संता को फ़ोन किया:
आज मैं घर में अकेली हूं
आ जाओ…
संता – पगली, तू मेरे घर आ जा, यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा

Latest Santa Banta Jokes in Hindi


संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।
मास्टर ने कि फिर संता की खूब पिटाई।
संता का खून खौल उठा।
वो जा पहुँचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –
COMING SOON This Great Person!!

 


एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- “इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।
संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .
संता : अरे मार साले को जाकर . . . ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं…….. 😛😝😛😝

 


पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!

Related posts:-